मैनपुरी – करहल क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे देर रात डबल डेकर बस पीछे से ट्रक में भिड़ गई। हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे में घायल हुए 21 यात्रियों को तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल भेजा। ये हादसा देर रात हुआ। डबल डेकर बस आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी। बताया गया है कि बस आगे चल रहे ट्रक में टकरा गई। यात्रियों ने बताया कि बस की भिड़ंत होते ही तेज धमाका हुआ और बस दूसरी ओर मार्ग पर चली गई। हादसे में बस सवार 21 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों को सैफई अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। क्षतिग्रस्त हुई बस को सड़क से हटावाकर यातायात सुचारू कराया गया।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर ट्रक से जा भिड़ी डबल डेकर बस, 21 यात्री हुए घायल
Sourceरिपोर्ट अवनीश कुमार