हरिद्वार (ब्यूरो चीफ विजेंद्र बर्मन) पिरान कलियर तीन दिन से लापता बच्चे का शव जंगल में पड़ा मिला। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर चुकी है वहीं अब परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है। एसपी देहात एवं अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और मामले की जांच में टीम जुटी है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।जानकारी के अनुसार कलियर निवासी 13 वर्षीय उवेश24 अक्टूबर को घर से बहार कावड पटरी के पासबकरी चराने के लिए गया था। जिसकी तलाश मेंपरिजन और पुलिस जुटे थे वहीं परिजनों ने मामले कीतहरीर पुलिस को दी थी जिसमें कुछ रिश्तेदारों परअपहरण का आरोप लगाया था पुलिस ने तहरीर केआधार पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा तीन लोगोंके खिलाफ किया था। वहीं आज सुबह किसी ने बतायाकि बच्चे का शव गन्ने के खेत में पड़ा है। आनन फाननमें पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और फिर लोगोंकी भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गईं। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना कीजानकारी ली और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए।