रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
मिल्कीपुर अयोध्या*मिल्कीपुर तहसील से रिश्वतखोर लेखपाल वेद प्रकाश वर्मा गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने किया ट्रैप, रंगे हाथ रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार,प्रॉपर्टी वरासत के लिए रिपोर्ट लगाने के नाम पर मांगे थे 10 हजार रुपए, मिल्कीपुर तहसील के लेखपाल संघ भवन से एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार कर मुख्यालय के लिए टीम हुई रवाना। वेद प्रकाश वर्मा मिल्कीपुर तहसील के कन्दई कल इब्राहिमपुर बोडेपुर कोटडीह आदि गांव में थे तैनात आम आदमी उनकी कार्यशाली से था परेशान बताया जाता है कि इनके व्यवहार घूसखोरी को लेकर के लोगों ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत की थी