रिपोर्ट अशोक कुमार
शाहजहाँपुर । लोकदल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी के साथ कई समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया । प्रशासन को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर लोकदल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है मरीजों को बाहर से दवाऍं खरीदने को मजबूर किया जाता है प्रमुख मांगों में हर न्याय पंचायत में एक मैदान का निर्माण , डीएपी समेत खाद और दवाओं के बढ़े दाम कम करने की मांग के साथ पुवायाँ तहसील के एक व्यक्ति की संपत्ति और शस्त्र लाइसेंस की जांच की मांग भी की गई है मांग पूरी न हुईं तो आगे अनिश्चितकालीनआंदोलन होगा । बिजली विभाग पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने के आरोप साहित गेहूँ की बिक्री में बिचौलियों को हटाने और घटतौली रोकने की मांग की गई है पूर्व ग्राम प्रधानों, डीडीसी सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों को एमएलसी,एमपी की तरह पेंशन देने की मांग के साथ वाहन चेकिंग में पक्षपात न करने की मांग भी की गई है पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन कर घेराव किया जाएगा।