हरिद्वार/ भगवानपुर-(सवांददाता मोनी सैनी) मेरा युवा भारत NYKS हरिद्वार के तत्वावधान में विकाशखण्ड भगवानपुर के ग्राम इब्राहिमपुर मसाहि में वाशुदेव इंटर कॉलेज में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इब्राहिमपुर भगवानपुर नेहरू युवा केन्द्र मेरा युवा भारत हरिद्वार के आदेशानुसार आज दिनांक 8/11/2024 को वाशुदेव इंटर कॉलेज इब्राहिमपुर मसाहि विकाशखण्ड भगवानपुर में क्वीज प्रतियोगिता एवं एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक मनदीप सिंह, कॉलेज प्रबन्धक श्री अजीत सैनी जी प्रधनाचार्य श्री मति रचना सैनी जी अध्यापक श्री मनोज कुमार जी एवं कॉलेज स्टाफ के निगरानी में बच्चो ने क्वीज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिनमे प्रथम स्थान अर्पित सैनी द्वितीय स्थान नितिशा एवं तृतीय स्थान सिमरन कौर ने प्राप्त किया,,उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज प्रबधन एवं प्रधनाचार्य जी के द्वारा ट्रॉफी देकर स्मानित भी किया गया तत्पचात एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के दौरान व्रक्षारोपन किया गया कार्यक्रम में अनेको बच्चो ने प्रतिभाग किया एवं कार्यक्रम सफल बनाने हेतु कॉलेज प्रबन्धक श्री अजीत सैनी जी कॉलेज प्रधनाचार्य श्री मति रचना सैनी जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक मनदीप सिंह जी श्री मनोज कुमार जी श्री सन्नी राठौर जी श्री प्रवेश सैनी जी सौरभ सैनी जी श्रीमती आरती सैनी जी श्रीमती शिवानी धीमान जी पूजा धीमान जी संजना जी ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।