indiatimes7.com

Homeमैनपुरीविद्यालय के प्रबंधक अध्यापक व छात्र-छात्राओं ने वीणा दायिनी मां सरस्वती की...

विद्यालय के प्रबंधक अध्यापक व छात्र-छात्राओं ने वीणा दायिनी मां सरस्वती की वंदना के साथ वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ हवन यज्ञ संपन्न किया

बिछवा – फरवरी बसंत पंचमी के अवसर पर आर एस ग्लोबल अकैडमी जिरौली में विद्यालय के प्रबंधक अध्यापक व छात्र-छात्राओं ने वीणा दायिनी मां सरस्वती की वंदना के साथ वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ हवन यज्ञ संपन्न किया। विद्यालय में सांस्कृतकार्यक्रम आयोजित की कराए गए।रविवार को आरएस ग्लोबल अकैडमी जिरौली मैं विद्यालय के प्रबंधक और राजन चौहान प्रधानाचार्य अंजलि तोमर निदेशक बृजनंदन सिंह सचिव हर्षित चौहान अंजनी कुमार पांडे के साथ अन्य अध्यापक व छात्राओं ने एकत्रित होकर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। आचार्य ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन यज्ञ संपन्न कराया। मां सरस्वती की कृपा सब पर बरसती रहे ऐसी कामना करते हुए विद्यालय के छात्राओं ने वह अध्यापकों ने एक साथ हवन में आहुतियां दी। साथी विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न नाटक व संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नशा मुक्ति के साथ पर्यावरण व वनस्पति भौगोलिक आज विषयों पर झांकियांप्रस्तुत की। बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी वितरण किए गए।। 2—: क्षेत्राधिकारी सदर प्रभारी भोगांव ने किया निरीक्षण।भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई। शस्त्र फाइलों पर अगर मिली शिकायत तो कर्मचारी के विरुद्ध होगी कार्रवाई। बिछवा क्षेत्राधिकारी सदर संतोष कुमार ने थाना बिछवा का औचक निरीक्षणकिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित विवेचना को शीघ्र निपटाने के साथ शस्त्र की जो पत्रावली है उन्हें भी शीघ्र गुणवत्ता पूर्वक भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ सफाई कराने के साथ माल खाने का भी निरीक्षण किया।रविवार को क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने थाना बिछवा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित विवेचना को शीघ्र निपटाने के साथ जनता से सही व्यवहार करने की सलाह दी। उन्होंने थाने में पुलिस कर्मचारियों के लिए बनी बेरिक का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मचारियों के लिए मैश के बाहर खाने के लिए रखी गई टेबल की सराहना की। थाने के एक मुंशी को हिदायत देते हुए कहा कि के शस्त्र पत्रावली पर यदि कोई शिकायत आती है तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो फरियादी थाने आए उन्हें 24 घंटे के अंदर संतुष्ट कियाजाए। भूमि संबंधी विवाद में राजस्व विभाग की टीम के साथ ही और समस्या का निस्तारण करना भी सुनिश्चित करें। रात्रि में पुलिस गस्त के साथ जो मुख्य मार्ग है उन पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए। फर्दपुर से मैनपुरी मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन बंद है उस पर भी किसी भी प्रकार से नो एंट्री से पहले बाहर ना जाने दे । इसके लिए कड़ी व्यवस्था रखने के लिए निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने नाबालिक दलित किशोरी के साथ हुई घटना स्थल का निरीक्षण भी किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular