रिपोर्ट वजिद अली
फरीदपुर (बरेली) श्री विष्णु इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल जी (विधायक )द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रेम शंकर अग्रवाल जी,प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह, प्रीती यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों को साझा किया।कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, संगीत, नाटक आदि शामिल थे। विशेष रूप से संदेशे आते हैं, नीले नीले अम्बर पर, मोहब्बतें आदि ने दर्शकों का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल जी (विधायक)ने अपने संबोधन में छात्रों के प्रयासों की सराहना की और शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा Memorial Scholarship प्रदान की गई। विद्यालय समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे जिनमें हरीश चंद्र अग्रवाल(अध्यक्ष), सुधीर कुमार अग्रवाल(सचिव),संजय गोयल(कोषाध्यक्ष), राम प्रकाश अग्रवाल, शशिकांत मोदी, अंकुर अग्रवाल, शांतनु अग्रवाल, सुरेंद कुमार अग्रवाल, नर सिंह मोदी, नरेश कुमार अग्रवाल, जुगल किशोर साबू, कुमारी मंजू वाला खत्री ( प्रधानाचार्या), अल्पना गुप्ता (प्रधानाचार्या), डॉक्टर धर्मेंद मित्तल आदि प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह ने सभी अतिथिगण ,शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। यह वार्षिक उत्सव न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि छात्रों के भीतर आत्मविश्वास और टीम भावना को भी बढ़ावा दिया।