indiatimes7.com

Homeअयोध्याविधानसभा मिल्कीपुर खाकी दास बाबा नंदौली में सांसद अवधेश प्रसाद ने...

विधानसभा मिल्कीपुर खाकी दास बाबा नंदौली में सांसद अवधेश प्रसाद ने कार्यकर्ताओं ,बूथ प्रभारियो की बैठक

मिल्कीपुर / अयोध्या मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत – विधानसभा मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत नंदौली स्थित खाकी दास बाबा की कुटी पर विधानसभा मिल्कीपुर के शानदार विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव की अध्यक्षता में सांसद अयोध्या अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवं बूथ प्रभारियो की बैठक हुई संपन्न ।*सांड भगाओ खेती बचाओ अभियान तले सांसद अवधेश प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा हम नाम पर नहीं काम पर विश्वास करते हैं* भाजपा के लोग कहते थे l जो राम को लाए हैं हम उनको लायेगे* लेकिन अयोध्या की सम्मानित जनता ने यहां अवधेश प्रसाद को लाया है* हम उनके बहुत आभारी हैं इसी आशा विश्वास के साथ हमें भरोसा है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर की सम्मानित जनता भारी मतों से विजई बनाएगी यह हमे पूरा भरोसा है कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं समाजवादी पार्टी के नेताओं से व मिल्कीपुर की सम्मानित जनता से अपील है होने वाले उपचुनाव में साइकिल के सामने वाली बटन दबाकर अजीत प्रसाद को भारी मतों से जीतने का कार्य करें हम आपसे यही निबेदन करते है। जिलाअध्यक्ष पारसनाथ यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जनवरी माह में उपचुनाव होने की संभावना है आप सभी सम्मानित जनता से हमारी अपील है जैसे लोकसभा में आप अपने कठिन मेहनत परिश्रम के बल पर अवधेश प्रसाद को सांसद बनाया है वैसे उपचुनाव में अजीत प्रसाद को भारी से भारी मतों से विजई बनाने का काम करें आप सबसे यही निवेदन है कार्यक्रम को डॉ माखनलाल यादव, राघवेंद्र प्रताप अनूप सिंह, रामजी पाल, प्रधान राम लहू यादव ,प्रधान रामतेज यादव ,रमेश रावत ,दादा चुम्मनलाल, सिराज अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव, अवधेश सिंह एडवोकेट, सुरेश यादव, हरिनाथ शुक्ला, सूर्य बहादुर मिश्रा ,डॉ ओमप्रकाश रावत, ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ,श्याम बक्श यादव हौसिला गौतम, अशोक यादव ,आदि पदाधिकारियो ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया कार्यक्रम का *सफल संचालन यदुनाथ यादव* ने किया। बैठक में रामसरन गौतम ,रामशरन रावत, रामनाथ मास्टर ,राम प्रकाश यादव, रामकुमार यादव, सोहन रावत, रमेश कुमार कोरी, जितेंद्र यादव ,शिवनाथ यादव ,अवधेश सिंह, मोहम्मद अली, चक्रवीर प्रताप कोरी ,गुड़िया भारती, रामरती के अलावा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता महिलाएं बच्चे मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular