रिपोर्ट ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
रिठौरा:- विश्व हिंदू महासंघ रिठौरा टीम ने शहीद दिवस मना कर शहीद भगत सिंह ,राजगुरु ,सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की।विश्व हिंदू महासंघ रिठौरा टीम द्वारा आयोजित शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्राचीन शिव मंदिर पर संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता सभासद मनोज कश्यप व विश्व हिंदू महासंघ रिठौरा नगर के धर्माचार्य प्रकोष्ठ श्री तुलसीदास जी महाराज ने की। शहीद दिवस पर बलिदानियों को याद करते हुए सभासद मनोज कश्यप ने कहा कि भारत देश के हर नागरिक इन वीर सपूतों का बलिदान सदा स्मरण रखना चाहिये। इन महानक्रांतिकारियों ने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि राष्ट्र प्रेम से बड़ा कोई कर्त्व्य नहीं होता है अपने शौर्य और ओजस्वी विचारों से युवाओं में देशभक्ति का संचार कर, राष्ट्रव्यापी स्वाधीनता आंदोलन की अलख जगाने वाले भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु का बलिदान युगों-युगों तक देशवासियों को ‘राष्र हित सर्वोपरि’ की प्रेरणा देता रहेगा।इस बीच समाज सेवी हिमांशु गुप्ता,सह प्रभारी चम्पत लाल कोरी (सभासद पति)नगर उपाध्यक्ष संतोष कश्यप,मयंक पांडे,सोशल मीडिया प्रभारी आकाश कश्यप,नगर उपाध्यक्ष संजीव कश्यप, डोरीलाल कश्यप,राम लाल धांसू,पूरन लाल कश्यप,दुर्गाप्रसाद कश्यप, हेमराज ,उमेश,अरुण ,विशाल,राजेश,रिठौरा चौकी प्रभारी बैभव गुप्ता ,हैड कांस्टेबल विवेक बाबू शुक्ला,चिरंजीव मिश्रा, मुकेश कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।