ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या – जिले में आज दिनांक 22.12.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 को सकुशल व निष्पक्ष आयोजन के दृष्टिगत समस्त अधिकारीगण द्वारा परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया व ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को जारी गाइड्लाइन से अवगत कराते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।*▪️परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई व सभी को ब्रीफ़ करते हुए बताया कि परीक्षा केंद्रों में प्रवेश पर सख्त निगरानी रखी जाए। केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाए।▪️डियूटी पर तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारीगण को सतर्कता बनाए रखने को कहा।▪️सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की समीक्षा की गई। ▪️परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि वे परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए शांतिपूर्ण और सुविधाजनक वातावरण बनाए रखें।