indiatimes7.com

Homeअयोध्याविहीन परीक्षा कराने को दृष्टिगत रखते हुए भ्रमण कर परीक्षा केन्द्रों की...

विहीन परीक्षा कराने को दृष्टिगत रखते हुए भ्रमण कर परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या – जिले में आज दिनांक 22.12.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 को सकुशल व निष्पक्ष आयोजन के दृष्टिगत समस्त अधिकारीगण द्वारा परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया व ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को जारी गाइड्‌लाइन से अवगत कराते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।*▪️परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई व सभी को ब्रीफ़ करते हुए बताया कि परीक्षा केंद्रों में प्रवेश पर सख्त निगरानी रखी जाए। केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाए।▪️डियूटी पर तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारीगण को सतर्कता बनाए रखने को कहा।▪️सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की समीक्षा की गई। ▪️परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि वे परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए शांतिपूर्ण और सुविधाजनक वातावरण बनाए रखें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular