रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या : जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित थाना कुमारगंज अंतर्गत तेंधा बाजार में हरिराम अग्रहरी/पुत्र मूलचंद अग्रहरि के घर रात में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित हरिराम अग्रहरि के पुत्र अवधेश अग्रहरि ने बताया मेरे घर छत के रास्ते चोरों ने घर में चोरी की, जिसमें घर की छत पर बने कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर दो चैन, तीन अंगूठी पुरुष, दो अंगूठी महिला, एक जोड़ी झुमका ,एक जोड़ी झाला, पांच जोड़ी पायल, पांच सेट बिछिया। व ₹1 लाख नगद चोरी कर ले गए। सुबह जब लगभग 5:00 बजे नींद से जागे तो घर की हालत देख चीख पुकार मच गई सर्वप्रथम 112 पीआरवी को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पीआरबी ने प्राथमिक जांच कर थाना कुमारगंज को सूचित किया।सूचना मिलते ही आनंन फानन में थाना प्रभारी कुमारगंज अमरजीत सिंह मैं पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए ,और गहन छानबीन में जुट गए। इसी कड़ी में जांच को आगे बढ़ाते हुए दोपहर तक फॉरेंसिक टीम भी स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचकर जांच शुरू कर दी।