रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
बीकापुर -अयोध्या* अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सहजपुर गांव में एक पारिवारिक विवाद ने भयानक मोड़ ले लिया। मुन्नालाल नाम के व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के बाद घर से सटे बकरी पालन के छप्पर में आग लगा दी। उसने अपनी पत्नी राधा और पांच बच्चियों को कमरे में बंद कर दिया था। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। पास में स्थित नलकूप से पानी निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया। पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश कुमार पासी ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने कमरे का ताला तोड़कर राधा और उनकी पांच बच्चियों को बाहर निकाला। राधा की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी बीकापुर ले जाया गया। वहां डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्वारा इलाज किया जारहा है। राधा की पांच बेटियां नैना 10 वर्ष, वंदना 8 वर्ष, श्वेता 1 वर्ष, अर्चना डेढ़ वर्ष और दर्शन 6 माह सभी सुरक्षित हैं। उनका एक बेटा आशीष प्रदेश में रहकर जीवन यापन करता है। घटना के बाद आरोपी पति मुन्ना लाल मौके से फरार हो गया। पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश कुमार पासी ने बताया कि गांव से 50 मीटर दूरी मकान बनाकर मुन्ना लाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। मूल रूप से ये राजौरा गांव के रहने वाले थे। करीब 5 वर्षों से यहां आकर रह रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन मुन्ना लाल अपनी पत्नी से विवाद किया करते थे आज सुबह दोनों में विवाद हो रहा था। लोगों के समझाने बुझाने के बाद मुन्ना लाल हट गए थे। दोपहर करीब 11:30 बजे पत्नी और बच्चे कमरे में मौजूद थे तभी मुन्ना लाल घर में ताला लगा दिया। और गाली देते हुए कहा कि आज तुम सब लोगों को जलाकर मार देंगे इतना कहते हुए दरवाजे के सामने लगे छप्पर में आग लगा दी। फिलहाल ग्रामीणों की मदद से बड़ा हादसा नहीं हो सका। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।