रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या।शराब की दुकान हटवाने के लिए युवक का ड्रामा,बोतल में पेट्रोल भरकर घुसा शराब की दुकान में, पुलिस भी नहीं कर पाई बाहर, मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर और सीओ सदर, काफी मान मनौवल के लगभग चार घंटे के बाद युवक शराब की दुकान से निकाला बाहर, शराब की दुकान हटवाने के लिए डीएम को लिखा था पत्र,आज नए सत्र में शराब की दुकान खुलते ही युवक बोतल में पेट्रोल भरकर घुस गया शराब की दुकान में, पेट्रोल डालकर दी आत्महत्या करने की धमकी, थाना गोसाईगंज के महबूबगंज का मामला।