मैनपुरी- पुलिस ने अलग अलग क्षेत्र से झगड़ा कर रहे तीन अभियुक्तों को शांतिभंग में कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी न्यायालय के समक्ष पेश किया। कुरावली के ग्राम नगला जुला में पुरानी रंजिश के चलते अनुज पुत्र राकेश ने अपने ही गांव की पुष्पा देवी पत्नी राजनेश से गाली गलौज करते हुए झगड़ गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर लाई। दूसरा मामला कुरावली के ग्राम कोकदा में आपसी कहासुनी को लेकर हुआ। ब्रजेश पुत्र राम सनेही निवासी ग्राम कोकदा, कुरावली ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि कहासुनी को लेकर यशवीर पुत्र सौदान गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर लाई। तीसरा मामला कुरावली के ग्राम नगला बाग का है जहा एक युवक के ट्रेक्टर से घेर में बंधे तार टूट गए। ज्ञानेंद्र पुत्र महावीर निवासी नगला बाग ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि ट्रेक्टर से तार टूटने को लेकर ऋषी कुमार पुत्र सतेंद्र सिंह निवासी नगला बाग गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर लाई। तीनो अभियुक्तों अनुज, यशवीर और ऋषी कुमार पर शांतिभंग की कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।