indiatimes7.com

Homeमैनपुरीश्री चित्रगुप्त जयंती समारोह के अवसर पर कैरम प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह के अवसर पर कैरम प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

मैनपुरी -आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह के अवसर पर कैरम प्रतियोगिता वालवर्ग,कनिष्ठ वर्ग,वरिष्ट वर्ग में आयोजित हुई। राम प्रकाश सक्सेना एंड० (भग्गड बाबू), वाल वर्ग, तथा ब्रजेश्वर सहाय सक्सेना (कनिष्क एवं वरिष्ठ वर्ग) की स्मृति में एवं प्रायोजक- शिवांकुर विसरिया एवं मृदुल कुदेशिया एंड० रहे। कार्यक्रम के संयोजक- एडवोकेट निखिल कुदेशिया रहे।इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी अधिवक्ता अमित जौहरी ने कहा कि कैरम प्रतियोगिता बच्चों के मानसिक विकास के लिए बहुत उपयोगी है, इससे बच्चों में एकाग्रता तथा लक्ष्य साधने की क्षमता का विकास होता है।नगर अध्यक्ष निखिल कुदेशिया(एंड०) ने कहा कि कैरम खेलने में जितना आसान लगता है उतना ही कठिन खेल है। कैरम एक बौद्धिक खेल है जिसमें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर उसे हासिल करने की कला सीखते हैं।नगर महामंत्री विकास नंदन कुलश्रेष्ठ (एड०) ने कहा कि कैरम हमें संयम और किसी एक तरफ पूरी निष्ठा से शांतचित्त होकर ध्यान लगाने की शिक्षा देता है।इस मौके पर डॉक्टर चंद्र मोहन सक्सेना,अधिवक्ता राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ डॉक्टर सूर्यमोहन सक्सेना,अजीत सक्सेना,रजत सक्सेना, राजू रंगशाला, अमित जौहरी, मृदुल कुलश्रेष्ठ,शिवांकुर विसरिया,मृदुल कुदेशिया आदि ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा प्रखर सक्सेना,गौरव कुलश्रेष्ठ,दिव्यांश सक्सेना,वंश सक्सेना, शिवा सक्सेना,दिव्यांशु कुलश्रेष्ठ, शौर्य सक्सेना,अंकित जौहरी आदि लोग मौजूद रहे।*समारोह में आज**भगवान श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह में आज अगला कार्यक्रम हिंदी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular