indiatimes7.com

HomeUncategorizedश्री रामलीला के अन्तर्गत शनिवार की सायं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र...

श्री रामलीला के अन्तर्गत शनिवार की सायं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र की बारात बड़ी धूमधाम से निकाली गई

मैनपुरी -श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नगर के आगरा रोड स्थित रामलीला मैदान में चल रही श्री रामलीला के अन्तर्गत शनिवार की सायं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र की बारात निकाली गई। बारात में एक सैंकड़ा से अधिक झांकियां, काली अखाड़ा और रोड़ शो आकर्षण का केन्द्र रहे।पुरानी मैनपुरी, किला बजरिया स्थित रानी साहिबा मन्दिर पर आचार्य पं0 शील नामाचार्य ने भगवान का पूजन कराया। महाराजा तेजसिंह के वंशज यशदीप सिंह, कमेटी अध्यक्ष महेश चंद्र अग्निहोत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया, मंत्री सुरेशचन्द्र बंसल बीनू, कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता पप्पू, मृत्युंजय सिंह ने भगवान के स्वरुपों का पूजन किया और आरती उतारी।बारात में मुरादाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस, मैनपुरी सहित विभिन्न जनपदों से आयी एक सैंकड़ा से अधिक सुन्दर झांकियां शामिल रही। दिल्ली, आगरा, फिरोजाबाद, चंदौसी, मेरठ और मैनपुरी के मशहूर बैण्ड ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।बारात में सुसज्जित रथ पर सवार भगवान श्रीराम, लक्ष्मण जी, भरत जी व शत्रुघ्न जी के स्वरूपों ने भी लोगों का मनमोह लिया। इसके अलावा बारात में अयोध्या श्री राम मन्दिर की झांकी और बिलारी से आयी मातारानी की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भगवान की आरती उतारी और पुष्प वर्षा की।बारात मदार दरबाजा, लाल मठिया, मोहल्ला कटरा, रायजादा रोड, घण्टाघर चैक, लेनगंज, सिटी पोस्ट ऑफिस, सदर बाजार, बड़ा चैराहा, करहल रोड, मुकुट बिहारी मार्ग, आगरा रोड आदि मार्गो से होते हुये कचहरी रोड स्थित जनकपुरी पहुंची। जहां भगवान श्रीराम और सहोदरों का स्वागत हुआ।अनिल अग्रवाल, अजय गुप्ता, नरेन्द्र राठौर, अमरनाथ भारद्वाज, आदित्य जैन, घनश्याम दास गुप्ता, नरेन्द्र सिंह राठौर बाबा जी, राजेश भदौरिया, डॉ. चंद्रमोहन सक्सेना, डॉ. केशव कपूर, द्वारिका प्रसाद तापड़िया, राजेंद्र राठौर, धीरू राठौर, राहुल अग्रवाल, रोहित गोयल, नवीन सर्राफ, रवि सर्राफ, राजू गुप्ता ढकराई, मोहित गुप्ता सभासद, मनोज चतुर्वेदी, वीरू राठौर, सूरज अग्रवाल, प्रतापभान सिंह, ओम कुमार सिंह, मनोज राठौर, हकीम सिंह राठौर, कुलदीप सिंह, नंद किशोर, यश कुदेशिया, अंबुज मिश्रा, उदय प्रताप, वंश तिवारी, संजय जैन, उत्कर्ष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular