मैनपुरी संम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसील सदर में जन-समस्याएं सुनने के दौरान जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जन-सुनवाई के दौरान पैमाइश के उपरांत लगाई गई मुढ्डी को तोड़कर पुनः कब्जा करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पैमाइश के बाद यदि कहीं भी दोबारा कब्जा करने की शिकायतें प्राप्त हों तो, पुनः कब्जा करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जहॉ भी सार्वजनिक भूमि, चकमार्ग पर अवैध कब्जों की शिकायतें है, उन्हें राजस्वकर्मी प्राथमिकता पर हटवाना सुनिश्चित करें, प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निराकरण हो, शिकायतकर्ता को अपनी समस्या के निदान के लिए भटकना न पड़े, सभी अधिकारी, कर्मचारी आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य करें ताकि लोग राहत महसूस करें। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड में परिवार के अन्य सदस्यों का नाम जोड़े जाने, खाद्यान्न वितरण में कुछ कोटेदारों द्वारा मनमर्जी करने की भी शिकायतें भी मिल रही हैं, पूर्ति विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि जिन-जिन लोगों के राशन कार्ड बनने शेष हैं, उन्हें प्राथमिकता पर बनवाये जाएं, प्रत्येक राशन कार्ड धारक को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो, जो कोटेदार खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करें, उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। श्री सिंह ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यूरिया, डीएपी की कमी की शिकायतें भी प्राप्त हो रही है, उन्होंने उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, ए.आर. को-ऑपरेटिव को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को निर्धारित मात्रा में निर्धारित मूल्य पर डीएपी, यूरिया सहित अन्य उर्वरक उपलब्ध हों, सभी सहकारी समितियांे पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, किसी भी किसान को डीएपी के साथ अन्य उर्वरक क्रय करने हेतु बाध्य न किया जाए, कृषि सहकारी विभाग के अधिकारी नियमित रूप से खाद विक्रेताओं की दुकानों, सहकारी समितियांे का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में विलंब करने, औपचारिकताओं के नाम पर शोषण करने की शिकायतें मिल रही है, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि 01 वर्ष और उससे अधिक समय के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने हेतु प्राप्त आवेदनों पर उप जिलाधिकारी प्राथमिकता पर रिपोर्ट दे, कोई भी प्रार्थना पत्र बेवजह लंबित न रखा जाए, जांच के नाम पर किसी का शोषण न हो, सुनिश्चित किया जाए, धारा-34, धारा-40 के प्रकरण भी प्राथमिकता पर निपटाये जायें। उन्होने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस की सार्थकता बनी रहे इसके लिए इस दिवस पर प्राप्त शिकायतों का यथासंभव उसी दिन निस्तारण हो, सार्वजनिक भूमि, चकरोड से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर मौके से ही राजस्व, पुलिस की टीम गठित कर भेजी जाए और अनाधिकृत कब्जे हटवाए जाएं। आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में 58 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किए, जिसमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादियों को तत्काल राहत प्रदान की, ग्राम नेकापुर नि. देवेन्द्र सिंह ने जन्म-प्रमाण पत्र जारी कराने, नगला कुशल नि. सोवरन सिंह ने पूर्व में बने ग्राम पंचायत घर को ग्राम प्रधान द्वारा पुनः बनवाने, खरपरी नि. सुरेश चन्द्र ने गाटा संख्या-1759, 1979 पर किये गये अवैध कब्जे को हटवाने, ग्राम गणेशपुर नि. दयाराम ने पक्की मुड्डी दंबगों द्वारा उखाड़े जाने, टिण्डौली नि. बाल किशन ने सरकारी नलकूप की नाली खुलवाने, नगला मढ़ा नि. राजू सिंह ने खतौनी में छूटे हुये नाम को अंकित कराने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिस पर उन्होने मौके पर ही खतौनी में नाम दुरूस्त कराकर फरियादी को तत्काल राहत दिलायी, शेष शिकायती पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को अधीनस्थों को तत्काल प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, प्रभागीय, निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अजय पाल सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूर्य प्रताप, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, अनिल कुमार वर्मा, अंकित यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, तहसीलदार सदर विशाल यादव, प्रभारी निरीक्षक फतेह बहादुर सिंह सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रह