ब्यूरो रिपोर्ट
अयोध्या संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन के आवाहन पर जनपद अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन द्वारा गांधी पार्क में पंचायत/ प्रदर्शन करके महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को 9 सूत्रीय ज्ञापन भेज कर शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर गिरफ्तार आंदोलनकारी को रिहा करने तथा कृषि फिडरो पर प्रतिदिन 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने , स्मार्ट मीटर न लगाने जनपद अयोध्या में कृषि फीडर अलग न बनाने की मांग की गई। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार गौरी शंकर वर्मा ने ज्ञापन प्राप्त किया। पंचायत / प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानून बनाने की मांग को लेकर पंजाब के शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर 1 वर्ष से अधिक समय से आंदोलन चल रहा था केंद्रीय सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा वार्ता की जा रही थी परंतु पंजाब सरकार द्वारा आंदोलनकारी को गिरफ्तार करके उनके आशियानों को उजाड़ दिया गया जो उचित नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि फिडरो में 10 घंटे विद्युत आपूर्ति को घटाकर 7 घंटे वह भी दो शिफ्टो में कर दिया गया है जिसके कारण खेती कार्य पूर्ण नहीं हो पाएंगे वायदे के मुताबिक फ्री बिजली प्रतिदिन 18 घंटे करने की मांग की गई। मध्यांचल जोन सचिव सूर्यनाथ वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद अयोध्या में 25वो वर्ष पुरानी विद्युत लाइन बनी है जो जर्जर अवस्था में हैं वर्तमान समय में आधी चलने के कारण आगजनी होगी इसलिए पुरानी लाइनों को ठीक कराया जाए और विद्युत की आग से हुई क्षति की भरपाई बाजार भाव से कराया जाए। जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष भागीरथी वर्मा, रविशंकर पांडे, संतोष वर्मा, भोला सिंह टाइगर, दशरथ सिंह ,देवी प्रसाद वर्मा, जितेंद्र कुमार, मस्तराम वर्मा ,रामगोपाल मौर्य, डॉक्टर आर0एस0 सरोज, विकास वर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा, तुलसीराम गोस्वामी, गब्बर गोस्वामी, प्रेम शंकर वर्मा, रामू चंद्र विश्वकर्मा, सती प्रसाद वर्मा, राहुल वर्मा ,विवेक पटेल, बुधिराम मौर्य, गिरधारी लाल मोरिया, मीना देवी ,लीलावती, लक्ष्मी देवी, अश्वनी कुमार शर्मा, आदि लोगों ने संबोधित किया। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार गौरी शंकर वर्मा ने ज्ञापन प्राप्त किया जो उचित माध्यम से ज्ञापन भेजने का आश्वासन दिया।