indiatimes7.com

Homeअयोध्यासपाईयों ने शिवपाल यादव का पंचशील होटल में किया जोरदार

सपाईयों ने शिवपाल यादव का पंचशील होटल में किया जोरदार

अयोध्या रिपोर्ट गोपीनाथ रावत- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ललित यादव की मां की तेरहवीं में शामिल होने सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव पहुंचे अयोध्या, पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे के नेतृत्व में सपाईयों ने शिवपाल यादव का पंचशील होटल में किया जोरदार स्वागत,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से अलग होने की अटकलो के सवाल पर बोले शिवपाल यादव, कहा भाजपा से जनता परेशान है, भाजपा में नाराजगी भी है, जनता जब दुखी होगी तब निश्चित रूप से भाजपा सरकार हटेगी, वन नेशन वन इलेक्शन पर शिवपाल यादव ने कहा जब भी चुनाव होंगे भाजपा हर जगह से हारेगी इसलिए जनता को बहकावे में ला रही है, जितने भी चुनाव हुए क्या एक साथ भाजपा ने चुनाव करवा लिए,जब कभी प्रदेशों में सरकार अल्पमत में होगी तो क्या होगा, यह भाजपा के लोग हैं केवल बेईमानी करते हैं,प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के सवाल पर शिवपाल ने कहा जब हमारी सरकार थी तो हमने भी व्यवस्थाएं की थी, हमारी सरकार ने 600 करोड रुपए कुंभ में खर्च किए थे, भाजपा सरकार अधिकारियों से मिलकर कुंभ के बजट का आनंद ले रही है,मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर बोले शिवपाल यादव, कहा जितने भी समाजवादी पार्टी की वोट है वह काटे जा रहे हैं, यह बेईमान सरकार है, भगवान राम के नाम पर कितने-कितने घटिया काम कर रहे हैं, यहां की जनता ने जैसे लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया था उसी तरह से मिल्कीपुर में भी जनता भाजपा को हराएगी – शिवपाल यादव।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular