indiatimes7.com

Homeअयोध्यासमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का हुआ भव्य स्वागत

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का हुआ भव्य स्वागत

अयोध्या मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत – समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद व सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव गोंडा जाते समय रुके अयोध्या हाईवे पर, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव व सपा महिला विंग की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा के नेतृत्व में तीनों नेताओं का हुआ भव्य स्वागत,संभल हिस्सा मामले पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना कहा संभल में भाजपा ने करवाया दंगा,मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव बीजेपी ने रुकवाया, हार के डर से डर गई भाजपा,सूरज चौधरी द्वारा पार्टी छोड़ने पर कहा यह वह लोग हैं जो भाजपा आरएसएस के पिच पर खेलते हैं, सपा सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है,सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का बयान, मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव भाजपा ने रुकवाया, मिल्कीपुर का विधानसभा उपचुनाव बीजेपी हार रही थी इसलिए उसका चुनाव रोका गया, उसके बाद 9 विधानसभा के उपचुनाव कराए गए, भाजपा पर लगाया आरोप, कहा यदि हिम्मत होती तो 13 नवंबर को ही करवा देते चुनाव लेकिन हार के डर से 20 नवंबर को कराया गया चुनाव, बेईमानी की नीयत से 13 तारीख के बजाय 20 तारीख को करवाया गया चुनाव, उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की गई, संविधान की धज्जियां उखाड़ी गई इसलिए यह उपचुनाव लोकतंत्र के मुताबिक नहीं रहा,संभल में हिंसा हुई नहीं हिंसा कराई गई,सरकार कानून का पालन नहीं कर रही है, 1991 में पूजा स्थल अधिनियम बना उस अधिनियम के विपरीत जामा मस्जिद का सर्वे कराया गया,सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव का बयान, सपा नेता सूरज चौधरी के पार्टी छोड़ने पर बोले मनोज यादव, कहा सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, आरोप प्रत्यारोप लगते रहते हैं, यह वह लोग हैं जो आरएसएस बीजेपी के पिच पर खेलने वाले हैं, समाजवादी पार्टी हर कार्यकर्ता की बात सुनती है, समाजवादी पार्टी ने भाजपा को अयोध्या में चारों खाने चित्त किया है, जिनको बड़ा गुमान था उनका झंडा बड़ा बुलंद है वह झंडा यहीं पर उतर गया,सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद का बयान, सपा का एक प्रतिनिधिमंडल संभल जा रहा था, उनको रोकने का काम किया गया,आखिर सरकार संभल में क्या छुपाना चाहती है, संभल की घटना भाजपा की एक समझी बूझी रणनीति है, उन्होंने हत्या करवाई है, संभल का दंगा भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने करवाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular