indiatimes7.com

Homeलखनऊसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने...

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय समेत प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों पर भारतरत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर मुख्य कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के राज्य कार्यालय 19- विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में हुआ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। इस अवसर पर नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि भारतरत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी ने भारत का संविधान बनाकर देश के गरीबों, दलितों पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों, महिलाओं और वंचित वर्गों को उनका हक और अधिकार दिलाने का काम किया। बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी का बनाया हुआ संविधान हम सबके लिए संजीवनी है, संविधान से हमें अधिकार और सम्मान मिला हुआ है। संविधान पीडीए की ढाल है। इस संविधान की रक्षा करना सभी का कर्तव्य है। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के संविधान को खतरा है। भाजपा संविधान को कमजोर कर रही है। पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों का हक छीन रही है। संविधान में दिए आरक्षण को नुकसान पहुंचा रही है। संविधान की मूलभावना से खिलवाड़ कर रही है। भाजपा बाबा साहब के संविधान को नहीं मानती है, उसे कमजोर करने के लिए तरह-तरह का षडयंत्र करती है। बाबा साहब के संविधान को लेकर भाजपा की नीयत ठीक नहीं है, उसकी मंशा संविधान बदलने की है। भाजपा की सरकार गरीबों के साथ अन्याय और अत्याचार कर रही है। संविधान की मूल भावना की भाजपा अवहेलना करने से बाज नहीं आ रही है। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए को एकजुट करके संविधान और लोकतंत्र बचाने और सामाजिक न्याय के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। आज हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि बाबा साहब के संविधान पर हो रहे हर हमले के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करेंगे और संविधान विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री शैलेंद्र ललई, डॉ0 पीके राय, पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह, सीएल वर्मा, अनीस राजा प्रदेश अध्यक्ष, डॉक्टर राजवर्धन जाटव, पासी जयवीर सिंह, मिर्जापुर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, प्रदेश सचिव विजय प्रताप यादव, के.के. श्रीवास्तव, डॉ0 हरिश्चन्द्र सिंह, राधेश्याम सिंह, ऋषि यादव (समाजवादी कुटिया) गुलशन यादव, उर्मिला चौधरी, मेघनाथ खंगार, मनोज कुमार पाल, अनिल पाल, घनश्याम गोंड समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय में आज बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिवार्ण दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव डॉ0 सत्य नारायण सचान, श्री अतुल शर्मा प्रदेश सचिव, ज्ञान चंद, डॉ0 एच.पी. यादव प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा, प्रो0 राकेश कुमार पाठक समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव, सईद अहमद प्रदेश सचिव सैय्यद जाफर अब्बास जैदी आदि नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular