रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या।अयोध्या जनपद में भी सरकारी स्कूलों का हो रहा कायाकल्प, कायाकल्प योजना के तहत अब प्राइवेट विद्यालयों की तरह सरकारी स्कूलों में भी बेहतरीन फर्नीचर कराए जा रहे हैं उपलब्ध, अब सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों की तरह चमचमाते आएंगे नजर, प्राइवेट स्कूलों के बच्चे जिस तरह बैठते हैं फर्नीचर पर उसी तरह सरकारी स्कूलों में भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं फर्नीचर, बेसिक शिक्षा विभाग अयोध्या जनपद के लिए खरीद रहा है 8 हजार फर्नीचर, सप्लाई की प्रक्रिया जारी, 15 दिन के अंदर सभी विद्यालयों में पहुंच जाएंगे बेहतरीन फर्नीचर, सुविधा और बच्चों की उम्र के हिसाब से खरीदे जा रहे हैं फर्नीचर।