रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
रुदौली अयोध्या* थाना बाबा बाजार क्षेत्र के अंतर्गत मीरमऊ गांव में मंगलवार रात एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रमोद सोनकर (उम्र लगभग 28 वर्ष) के रूप में हुई है मिली जानकारी के अनुसार, प्रमोद रात लगभग 8 बजे अपने घर के कमरे में मौजूद था। इसी दौरान कमरे में छिपे एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। घटना के बाद परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गयालखनऊ में इलाज के दौरान प्रमोद की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है परिजन और ग्रामीणों का रो-रो कर बुरा हाल है।