
रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अमानीगंज -अयोध्या ,बडौदा यू पी बैंक शाखा संत नगर नौगंवा में कार्यरत सहायक शाखा प्रबंधक नोमान सिद्दीकी 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गये शाखा प्रबंधक संतनगर नौगंवा जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में सहायक शाखा प्रबंधक सेवानिवृत्त हुये नोमान सिद्दीकी का विदाई समारोह किया गया विदाई समारोह में शाखा प्रबंधक जितेंद्र वर्मा ने कहा कि हमारे सहायक शाखा प्रबंधक नोमान सिद्दीकी का कार्य निराला और सत्यता पूर्ण रहा हम उनके कार्य की सराहना करते हुए इनकी गुणवत्ता का बखान करते हैं इनके सम्मान समारोह में अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर नोमान सिद्दीकी का विदाई समारोह किया गया विदाई समारोह मे बैंक मित्र सालिकराम ,बुधराम ,कैशियर जावेद सिद्दीकी, रामनाथ मास्टर, राकेश प्रताप सिंह ,के अलावा बैंक मित्र रामप्रकाश ,बैंक मित्र कृष्ण कुमार, समूह सखी के अलावा अमानीगंज शाखा प्रबंधक, खंडासा शाखा प्रबंधक के साथ- भारी मात्रा में सम्मानित लोगो ने विदाई समारोह में प्रतिभा किया