रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अमानीगंज -अयोध्या* *अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खांडसा में प्रत्येक माह को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जाता है इसी क्रम में दिनांक* *02/04/2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा में* *P.M.S.M.A दिवस मनाया गया। जिसमें 110 गर्भवती महिला के खून की जांच ANC और सभी महिलाओं की अमूल फुल क्रीम दूध और नाश्ता का वितरण किया गया। जिन महिला में खून की कमी पाई गई उनको स्टाफ नर्स द्वारा आयरन शुक्राणु भी चढ़ाया गया। और गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड भी फ्री में क्यूआर कोड के माध्यम से* *कराया गया कार्यक्रम का उद्घाटन सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आकाश मोहन के द्वारा कराया गया सीएचसी के डॉ सुमन वर्मा, नरेंद्र देव मिश्रा, संदीप गुप्ता, डॉ अभिमन्यु सिंह, दीपक सिंह समस्त स्टाफ मौजूद रहे।*