मैनपुरी – उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों की जान बचाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है। एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी रास्ते में मरीज का बीपी, पल्स समेत अन्य शरीर की स्थिति की जानकारी लेकर विभागीय डाक्टरो की टीम से सुझाव लेकर मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल पहुंचाते है सोमवार को लगभग 8 बजे एक वृद्ध महिला जिसकी उम्र 65 वर्षीय अचानक सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई होने लगी तभी उनके परिजनों ने 108 एंबुलेंस के लिए फोन किया उसके बाद ही 108 की एंबुलेंस यूपी32एफजी2530लोकेशन जिला अस्पताल समय पर पहुंच गई जहां पायलट उत्कर्ष और ईएमटी अनुज यादव ने मरीज को तुरंत एंबुलेंस में शिफ्ट किया,मरीज जशोदा उम्र 65 वर्ष पत्नी रामस्वरूप थाना मैनपुरी निवासी जरामाई की हालत देखकर ईएमटी ने मरीज को तुरंत ऑक्सीजन देकरउसके बाद ईएमटी की सूझबूझ से ERCP डॉक्टर सैलेंद्र की सहायता से IV Cannula,IV इंजेक्शन और आई वी फ्लूड देते हुए जिला अस्पताल मैनपुरी में सुरक्षित भर्ती कराया जिससे मरीज की जान बच गई। तीमारदार द्वारा हमारे सहयोगी, हमारी 108 सेवा और हमारी संस्था की प्रशंसा की गई। उत्तर प्रदेश में एंबुलेंस सेवा का संचालन ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस करती है।