होटल में काम करने वाले दो सगे भाइयों पर पैसों के विवाद में हुआ हमला,दूसरे की हालत गंभीर
अयोध्या रिपोर्ट गोपीनाथ रावत- सूरत में एक होटल में काम करने वाले अयोध्या के दो सगे भाइयों पर पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में चाकू से हमला कर दिया गया।इस हमले में बड़े भाई की मौत हो गई,जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है।मृतक की पहचान अयोध्या के मवई खुर्द गांव निवासी 28 वर्षीय अभिषेक कुमार तिवारी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार की रात उस समय हुई जब होटल में काम करने वाले झारखंड के एक युवक से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ।आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अभिषेक तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया।जब 26 वर्षीय छोटा भाई अभिजीत तिवारी बचाव के लिए आया,तो उस पर भी चाकू से वार किया गया।घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल भाइयों को अस्पताल पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान अभिषेक तिवारी की मौत हो गई।वहीं अभिजीत की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।मृतक अभिषेक की पत्नी दो छोटे बच्चों (5 वर्षीय बेटी और 2 वर्षीय बेटे) के साथ गांव में रहती थी,जबकि अभिजीत तिवारी की पत्नी 6 माह की बेटी के साथ सूरत में थी।घटना की जानकारी मिलते ही गांव के कई लोग सूरत पहुंच गए हैं।पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, जिसे गांव लाया जा रहा है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।उल्लेखनीय है कि अभिषेक एक सप्ताह पहले ही छुट्टी से घर आया था और वापस सूरत लौटा था।