indiatimes7.com

Homeमैनपुरीस्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा को सुचिता पूर्वक सम्पन्न करायें, अपनी देख-रेख में वीडियोग्राफी...

स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा को सुचिता पूर्वक सम्पन्न करायें, अपनी देख-रेख में वीडियोग्राफी के साथ लिफाफे सीलिंग, पैकिंग करायें सम्पादित – अंजनी कुमार

परीक्षा की सुचिता को प्रभावित करने, दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध होगी दंडात्मक कार्यवाही- जिलाधिकारी

मैनपुरी –उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 जनपद के 13 परीक्षा केन्द्रों पर दि. 22 दिसम्बर को आयोजित होगी, उक्त परीक्षा में 5472 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेगे, परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 13-13 सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं, परीक्षा को शान्तिपूर्ण, नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है, परीक्षा कक्ष में किसी भी परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक, स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक आदि को इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमतिनहीं होगी यदि किसी के पास मोबाइल मिला तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही होगी, प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा की सुचिता, निष्ठा के साथ किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जायेगी यदि किसी के द्वारा परीक्षा में विघ्न डालने या अनुचित सामिग्री का प्रयोग करने की कोशिश की गयी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, प्रश्न पत्र खोलने से लेकर परीक्षा पूर्ण होने तक निर्वाध रूप से सीसीटीवी कैमरे संचालित रहेगें।उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने केन्द्र व्यवस्थापको, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की बैठक में देते हुये कहा कि परीक्षा को ईमानदारी से सुचिता के साथ सम्पन्न कराने में अहम भूमिका केन्द्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों को निभानी है, इसलिए सभी केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक आयोग की परीक्षा को निर्विघ्न सम्पन्न कराने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा सबसे प्रतिष्ठित, महत्वपूर्ण है इसलिए परीक्षा को सम्पन्न कराने में लगे प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी को इसकी सुचिता बनाये रखनी होगी, केन्द्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्वों को अंजाम देना होगा। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि कक्ष निरीक्षकों को अपने स्तर से निर्देशित करें कि परीक्षा पूर्ण होने, ओ. एम.आर. शीट जमा होने के बाद ही परीक्षार्थियों को कक्ष से बाहर जाने दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पाली की परीक्षा पूर्ण होने पर कक्ष निरीक्षक बेहद संवेदनशील रहकर ओ.एम.आर शीट एकत्र करें, अभ्यर्थी को नीले रंग की तृतीय प्रति उपलब्ध कराई जाए, हरे कलर की द्वितीय प्रति कोषागार हेतु एवं गुलाबी रंग की मूल प्रति आयोग को भेजी जाए।पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि परीक्षा बेहद संवेदनशील है इसलिए परीक्षा में लगे सभी अधिकारी, शिक्षक प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें, परीक्षा में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेगा, पुलिस के अलावा स्थानीय अभिसूचना इकाई, एस.टी.एफ. स्पेशल ऑपरेशन फोर्स परीक्षा की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखेगी, परीक्षा के दृष्टिगत शहर के मुख्य चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगा, 03 क्विक रिस्पांस टीमें भी निरंतर भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों के आस-पास निगरानी करेंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों के आस-पास संचालित फोटो स्टेट, साइबर कैफे की दुकानें बन्द रहेंगी।अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र ने परीक्षा को शांतिपूर्ण, विघ्न रहित संपन्न करने के लिए तैनात सेक्टर स्टैटिक मजिस्ट्रेट से कहा की परीक्षा के दिन निर्धारित समय से 01 घंटा पूर्व अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रातः 06 बजे कोषागार से प्रश्न पत्र प्राप्त कर अपने अधीन परीक्षा केंद्रो पर पहुंचाएं, प्रश्न पत्र के बंडल सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में खोला जाए, प्रश्न पत्र खोलना, परीक्षा के उपरांत ओ.एम.आर. शीट, पैकिंग की निरंतर वीडियोग्राफी करायी जाए। उन्होने बताया कि कुं. आर. सी. महिला पी.जी. कॉलेज ब्लॉक ए. ब्लॉक-बी, राजकीय इंटर कॉलेज, रामचन्द्र सिंह लालचन्द्र कन्या इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज में 480-480, नेशनल पी.जी. कॉलेज भोगांव, नेशनल इंटर कॉलेज भोगांव, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, किश्चियन इंटर कॉलेज, दयानन्द इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, देवस नागरी इंटर कॉलेज कुरावली एवं मलिखान सिंह इंटर कॉलेज कुरावली में 384-384 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी, समन्वय पर्यवेक्षक हेमंत कुमार ने परीक्षा के सम्बन्ध में आयोग के निर्देशों की केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को विस्तार से जानकारीदी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी. गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, घिरोर, किशनी, कुरावली अभिषेक कुमार, प्रसून कश्यप, गोपाल शर्मा, राम नारायण, डिप्टी कलेक्टर ध्रुव शुक्ला, अंजलि सिंह, नितिन कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार सहित सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular