indiatimes7.com

Homeउत्तर प्रदेशस्वर्गीय राजा राम रावत की श्रद्धांजलि सभा हुई संपन्न

स्वर्गीय राजा राम रावत की श्रद्धांजलि सभा हुई संपन्न

अमानीगंज-/अयोध्या रिपोर्ट गोपीनाथ रावत – विकासखंड अमानीगंज की ग्राम पंचायत रायपट्टी में दिवंगत राजा राम रावत की श्रद्धांजलि सभा हुई संपन्न श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पासी समाज के पुरोधा अरविंद कुमार शास्त्री ने कहा हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान रखकर अपने बच्चों को अच्छी तालीम अच्छी शिक्षा दें जिससे हमारा हमारे परिवार का और समाज का ग्रोथ हो शिक्षा से ही सब कुछ संभव है ,श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य धमसादीन गुरूजी ने कहा आडंबर और पाखंड से हमें दूर रहकरके अपने बच्चों को अच्छी तालीम देकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है जब नई पीढ़ी हमारी मजबूत होगी तो मेरा समाज मजबूत होगा पूर्व प्रधानाचार्य रामधनी गुरु जी ने कहा *नशा नाश की जड़ है भाई, इसका फल अत्यंत दुखताई* समाज में जो कुरीतियां बिखरी हुई है इससे हमें दूर रहने की जरूरत है और नशा त्याग कर हम समाज को नई दिशा दें बौद्धाचार्य भागीरथ रावत ने अपने संबोधन में कहा हमें अपनी बुद्धि और विवेक से समाज में कार्य करने की जरूरत है।*विधानसभा मिल्कीपुर 273 की महिला प्रत्याशी परसपुरसथरा हैरिंगटनगंज निवासी शांती पासी ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी*। श्रद्धांजलि सभा को पूर्व प्रधान माता फेर रावत ,रामदीन रावत, प्रधान पडकिया सियाराम रावत, भाजपा नेता रामबली रावत डॉ ओमप्रकाश,रामनाथ मास्टर, बौद्धाचार्य दिनेश कुमार, डॉ गंगा प्रसाद मौर्य, डॉ राम प्रकाश यादव, गुड्डू गौतम, चक्रबीर प्रताप कोरी, बृजेश रावत, उर्मिला, गुड़िया, रामशरण, मुकेश चौहान, प्रधान विजय कोरी ,कृष्ण कुमार, स्वामीनाथ कोरी ,इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किया आयोजक गोपीनाथ रावत ने उपस्थित सभी प्रियजनो का आभार व्यक्त किया। *मिल्कीपुर विधानसभा 273 के प्रत्याशी चंद्रभान पासवान के पिता बाबा राम लखन ने नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किया* श्रद्धांजलि सभा में रामस्वरूप, जगराम, जगदीश प्रसाद, राम सजीवन, शिव शंकर ,अंशुमन समेत परिजन व इस्ट मित्र नात रिश्तेदार, महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular