

शमशेरगंज (किशनी) बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती शमशेरगंज कछपुरा में धूमधाम से मनाई गई | कार्यक्रम का शुभारंभ सुशील कुमार पूर्व प्रधान एवं लालू यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया | रैली को कछपुरा, समशेरगंज, रतिभानपुर, न दनू, दुमहर, कुम्हौल, जगदीशपुर, रामपुरा, लाढ़ौगर, गुजरा ,हदीरा, मढ़नामऊ ,सिंहपुर पर समापन किया| वक्ताओं ने कहा कि भीमराव अम्बेडकर जी ने ही हमारे दबे कुचले समाज को जातीय बंधन से आजाद कराया इसलिए बाबा साहेब की जयंती ही पिछड़ों, दलितों और महिलाओं का असली दीपोत्सव है इस सभी लोग अपने घरों पर दीप जरूर जलाएं । इस मौके दलवीर सिंह, अटलविहारी, अनिल कुमार, संतराम, टिंकू, सुनील, रिंकू, दशरथ ,प्रदीप, वीरभान, आशीष, तिलक सिंह, धीरू, राहुल, अबदेश प्रधान, संदीप, सुनील जाटव, गोलू सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे |