मैनपुरी – उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों की जान बचाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है। एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी रास्ते में मरीज का बीपी, पल्स समेत अन्य शरीर की स्थिति की जानकारी लेकर विभागीय डाक्टरो की टीम से सुझाव लेकर मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल पहुंचाते है शुक्रवार को जिला अस्पताल मैनपुरी से रेपर हुआ मरीज मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए मरीज के साथ वालों ने 108 एंबुलेंस के लिए फोन किया उसके बाद ही 108 की एंबुलेंस UP32EG0239 समय पर पहुंच गई जहां पायलट राजीव कुमार और ईएमटी सुरजीत सिंह ने मरीज को तुरंत एंबुलेंस में शिफ्ट किया,मरीज शंभू दयाल उम्र 62 वर्ष थाना किशनी गांव रामनगर की हालत देखकर ईएमटी ने मरीज की बीपी पल्स चेक किया उसके बाद ईएमटी की सूझबूझ से ERCP डॉक्टर सौरभ की सहायता से ऑक्सीजन और मेडिसिन दी और मेडिकल कॉलेज सैफई में सुरक्षित भर्ती कराया जिससे मरीज की जान बच गई। तीमारदार ने हमारे सहयोगी, हमारी 108 सेवा और हमारी संस्था की प्रशंसा की।
हाइपरटेंशन एवं सांस वाले मरीज को 108 एंबुलेंस के ईएमटी ने दिया प्राथमिक उपचार
Sourceरिपोर्ट अवनीश कुमार