अयोध्या मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत – जिले के तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम कनकपुर झगरौली मे बिना परमिट के 21 हरे सागौन का पेड़ काटने मे दो लोगों के विरुद्ध वन बीट प्रभारी तारुन अखंड सिंह ने तारुन थाने में केस पंजीकृत कराया है।वन बीट प्रभारी अखंड सिंह ने बताया कि कनकपुर झगरौली में 21 प्रतिबंधित सागौन का हरा पेड़ काटकर मौके से उठा ले जाने कि सूचना मिलने पर मौके पर जाकर जांच कि गई तो मामला सही पाया गया। प्रकरण में कनकपुर झगरौली निवासी घनश्याम दूबे व ग्राम खेमीपुर निधियाँवा निवासी तिलकधारी सिंह उर्फ पिंटू सिंह पर वन अधिनियम के तहत के केस दर्ज कराया है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश कर रही है।