हरिद्वार से मोनी सैनी की रिपोर्ट
हरिद्वार जिले में खनन का कहर जारी मानुबास क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक पर चढ़ा सामग्री से भरा डंपर युवक की हुई मौके पर मौत,,,,,,, ओवरलोड खनन और तेज रफ्तार डंपर ने युवक को उतारा मौत के घाट भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम मानुबास ग्रंथ में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई मृतक का नाम परीक्षित सन ऑफ महिपाल बताया जा रहा है जिसकी मौके पर ही मौत हो गई शासन प्रशासन मौके पर पहुंचने के लिए भी तैयार नहीं है पहले भी यहां पर कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है ना जाने यह मौत का सिलसिला कब तक रहेगा शासन प्रशासन रात दिन सड़कों पर दिन दहाड़े ओवरलोड तेज रफ्तार डंपर अंकुश लाऐगा ग्राम वासियों एवं परिजनों का कहना है कि जब तक जिला शासन प्रशासन,के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते तब तक हम बॉडी को हाथ नहीं लगने देंगे और दूसरी डंपर स्वामी और डंपर पर कार्य कार्रवाई की माग की,,,,,