अयोध्या (मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत) संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन की तैयारी का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर उठाए सवाल, कहा सभी मामलों पर विफल हुई है भाजपा सरकार,सत्य नारायण पटेल का बयान, संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी एक साथ खड़ी है, कांग्रेस ने हमेशा संविधान बचाने की बात की है, देश की आजादी से लेकर आज तक बाबा साहब अंबेडकर ने जो संविधान रचा है उसको सुरक्षित रखना और उसका पालन करना कांग्रेस पार्टी का धर्म है, उस काम को आगे बढ़ने का हम काम कर रहे हैं,मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन से सपा प्रत्याशी घोषित होने पर बोले सतनारायण पटेल, कहा कांग्रेस काम कर रही है, निर्णय लेना हाई कमान का कार्य होता है, कई सीटे बदली भी गई है, जो भी फैसला होगा हाई कमान करेगा,चुनाव की रणनीति पर बोले सत्यनारायण पटेल, कहा रणनीति के तहत कांग्रेस पार्टी मैदान में लगी है, कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता चाहे वह बूथ का हो सेक्टर का हो जोन का हो, सभी जुटे हुए हैं,बहराइच में हुए बवाल पर बोले सत्यनारायण पटेल, कहा जहां दंगा होता है वहां पर वहां का जिला प्रशासन व सरकार फेल होती है, सभी मामलों पर देश व प्रदेश की सरकार फेल हो चुकी है, राज धर्म का मतलब यह है कि हमारी प्रजा स्वतंत्र रहे, आनंदित रहे, संविधान और कानून का पालन हो और पालन कराया जाए, यह सरकार की नैतिक जिम्मेदारी होती है और उस पर यह सरकार विफल रही है, ये सरकार तो केवल जनता को डरा रही हैं कि बुलडोजर चला देंगे, कानून और नियम की परिधि में जो आए उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, राज्य सरकार हर मामले पर विफल साबित हो रही है,मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में 16 अक्टूबर को कांग्रेस आयोजित कर रही है संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन,सपा मिल्कीपुर से पहले ही सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन की तैयारी का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल
Sourceमंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत