बदायूं रिपोर्ट बृजेश कुमार- मोहल्ला नई सराय का रहने वाला युवक गुलफाम पुत्र फिरोज ने बुधवार 1 जनवरी को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपने उपर आग लगा ली। गुलफाम ने आरोप लगाया है कि उसका ई रिक्शा और रुपये छीन लिए गए, घर में बंधक बनाकर उसे पीटा गया, जिसमें वार्ड मेंबर सहित कई लोग शामिल हैं। गुलफाम के आत्मदाह के प्रयास को पुलिसकर्मियों ने विफल करने की काफी कोशिश की लेकिन तब तक जल चुका था जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया था लगभग 11 दिन के उपचार के बाद रविवार सुबह 8:00 बजे 12 जनवरी रविवार को निधन हो गया गुलफाम की मां का रो-रो कर अब बुरा हाल है गुलफाम के पार्थिक शरीर को बरेली से बदायूं दोपहर तक लाया जाएगा जहां उसे सुरपुर्ते खाक किया जाएगा l