रिपोर्ट प्रदीप शर्मा
मुजफ्फरनगर 73 वी ऑल इण्डिया पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुलिस को गौरवान्वित करने वाली महिला आरक्षी को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया सम्मानित।* अवगत कराना है कि दिनांक 07.03.2025 से दिनांक 11.03.2025 तक मधुबन करनाल हरियाणा में आयोजित 73 वी ऑल इण्डिया पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता-2024-2025 में जनपद मुजफ्फरनगर की महिला आरक्षी कुसुम रानी द्वारा सेपक टकरा टीम इवेंट में प्रतिभाग किया गया। महिला आरक्षी कुसुम द्वारा सेपक टकरा प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहकर ब्रांज मेडल प्राप्त किया गया। आज दिनांक 24.03.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर मुजफ्फरनगर पुलिस को गौरवान्वित करने वाली महिला आरक्षी को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गयी। *सम्मानित खिलाड़ी-**1.महिला आरक्षी कुसुम रानी रिजर्व पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर।