indiatimes7.com

Homeउत्तर प्रदेशनिशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए इच्छुक लाभार्थी आवेदन करे

निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए इच्छुक लाभार्थी आवेदन करे

मैनपुरी- जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क ओ-लेबल एंव सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 जनपद में संचालित प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण हेतु विभाग की बेबसाइट पर दिये गये है। माध्यम से द्वितीय चरण के ऑनलाइन आवेदन दि. 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक निःशुल्क ओ-लेबल एंव सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन किये जायेगे। उन्होने बताया कि वर्ष 2024-25 हेतु ओ-लेबल एंव सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण की पात्रता हेतु रु. 01 लाख वार्षिक ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र दोनों में समान रुप से आय सीमा में आने वाले व्यक्तियों को ओ-लेवल, सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये (10$2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक आर्हता आवश्यक है, प्रशिक्षणार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक न हो, प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी भी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न ले रहा हो, प्रशिक्षणार्थी, आवेदक को जनपद का मूल निवासी हो। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र, साईवर कैफे, निजी इण्टरनेट के द्वारा द्वितीय चरण के ऑनलाइन आवेदन दि. 10 अक्टूबर से 30 अक्टबर तक कर सकते हैं, अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवदेन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें, ऑनलाईन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन पत्र की प्रति के साथ समस्त शैक्षिक व अन्य अभिलेखों के सहित हार्ड कॉपी को कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कमरा न.-14 विकास भवन में दिनांक 30 अक्टूबर तक अपरान्ह 05 बजे तक जमा कर सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular