indiatimes7.com

Homeअयोध्याचोरी किये गये रुपयों की बरामदगी के साथ अभियुक्त किया गिरफ्तार

चोरी किये गये रुपयों की बरामदगी के साथ अभियुक्त किया गिरफ्तार

अयोध्या (ब्यूरो रिपोर्ट -फूलचन्द्र) जिले में ग्राम तलेया थाना जौनपुर पलामूं झारखंड के रहने वाले संजय कुमार दूबे पुत्र स्व0 गिरिवर ने अपने मित्र के साथ के रामलला के दर्शन के लिए आये थे,ततपश्चात जूता चप्पल के काउण्टर नम्बर 05 पर अपने जूते चप्पल लेते समय एक अज्ञात चोर ने पीड़ित दूबे के जेब से 5800 रूपये निकाल लिया । पीड़ित की शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 153/24 धारा 303(2)व 317(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया । श्री रामलला मन्दिर व हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के दौरान आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा बराबर अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी अयोध्या महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना रामजन्मभूमि अयोध्या द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभियुक्त कुलदीप पुत्र स्व0 मायाराम निवासी ग्राम0 शाहपुर थाना को0 जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर को चोरी किए गये रूपयों के साथ दिनांक 07.10.24 को रात्रि में स्टेशन रोड से गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। प्रेस नोट के माध्यम से दी गई जानकारी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular