indiatimes7.com

Homeउत्तर प्रदेश80 वर्षीय वृद्ध ने लगाया मारपीट व जाति सूचक गालियां देने...

80 वर्षीय वृद्ध ने लगाया मारपीट व जाति सूचक गालियां देने का आरोप

अयोध्या (मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत) खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कंदई कला गांव में मनरेगा से तालाब गाटा संख्या 99 की खुदाई मे लगे पेड़ को संतराम सिंह द्वारा कटाये जाने का विरोध करने पर रामखेलावन पासी व राम शंकर पासी को पड़ा भारी। पीड़ित का आरोप है कि शंकर, रामखेलावन पासी ने पेड़ को अपना पुस्तैनी बताया है जबकि दबंग संतराम सिंह उस पेड़ को कटवाना चाह रहे थे सिर्फ पीड़ित रामखेलावन पासी का इतना गुनाह है की जो ठाकुर को पेड़ काटने से रोका संतराम सिंह आग बबूला होकर रामखेलावन पासी व राम शंकर पासी को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लात घुसो डंडों से पीट कर गिरा दिया रामशंकर के सिर में 7 टांके लगे बुजुर्ग रामखेलावन के हाथ चोट, नाखून अंगूठा तोड़ने पर भी थाने पर बिठाकर 151 चालान कर दिया गया घटना 10 अक्टूबर कन्दई कला ग्राम पंचायत मजरे अकौरा का बताया जा रहा है l आरोप है कि रामखेलावन का कहना है कि संतराम सिंह ,सनत कुमार सिंह, सचिन कुमार सिंह ने मुझे और मेरे बेटों को मारा पीटा और आरोप लगाया की पुलिस मेरी कुछ सुनाई नहीं कर रही हैl दबंग संतराम सिंह पीड़ित रामखेलावन को जान से मारने परिवार नष्ट करने की धमकी भी देता है l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular