मैनपुरी- प्रातः 06:00 बजे गांव खाकेताल थाना बेवर निवासी *1.विनोद कुमार पुत्र गिरेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष जाति शाक्य 2. खेमकरन पुत्र नरोत्तम सिंह जाति शाक्य उम्र 38 वर्ष तथा 3.सिंग लाल पुत्र राम स्वरूप उम्र 40 वर्ष जाति शाक्य तीनों लोग अपनी-अपनी साइकिल से राशन लेने नगला केरि जा रहे थे, जीटी रोड हाईवे पर ओवर ब्रिज के पास किसी अज्ञात वाहन ने इनमे टक्कर मार दी*,*जिसमें 1. विनोद कुमार पुत्र गिरेंद्र सिंह,2 खेमकरन पुत्र नरोत्तम सिंह की मौके पर ही मौत मृत्यु हो गई* तथा सिंघ लाल उपरोक्त घटना में घायल हो गए , जिसको पुलिस बल द्वारा इलाज हेतु तत्काल जिला अस्पताल मैनपुरी भेजा गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। *शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा/पोस्टमार्टम कार्यवाही की गई।* घटना स्थल के पास लोगों द्वारा आक्रोश में आकर जाम लगा दिया था, समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया गया है ,यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।