शाहजहांपुर (संवाददाता अनिल कुमार)दर्दनाक सड़क हादसा, पुलिस कर्मी की मौत शाहजहांपुर के निगोही पीलीभीत मार्ग पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। इको कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा, इको कार में सवार लोगों को भी चोटें आईं।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान पुलिसकर्मी अभिषेक की मौत हो गई। अभिषेक शाहजहांपुर के थाना कलान में तैनात थे।हादसा थाना निगोही क्षेत्र के हसौआ गांव के पास हुआ। दोनों सिपाही पीलीभीत से आ रहे थे, जबकि इको कार शाहजहांपुर से निगोही की ओर जा रही थी।संवाददाता अनिल कुमार शाहजहांपुर