अयोध्या (ब्यूरो रिपोर्ट -फूलचन्द्र) जिले के मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस के दिग्गजों का जमावड़ा, संपन्न हुआ कांग्रेस का संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन, सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आराधना मिश्रा अखिलेश सिंह , अयोध्या जिला सचिव शैलेंद्र विक्रम सिंह सहित कई नेता सम्मेलन में हुए शामिल,राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे का बयान, चुनाव में कौन पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती है इसका मापदंड जनता की आवाज है, राहुल गांधी ने पूरे देश की एक नई सोच दी है, एक नई दिशा शुरू की है, सिर्फ भाषण से ही नहीं उन्होंने 10700 किमी से ज्यादा पदयात्रा और न्याय यात्रा की है, राहुल गांधी के प्रति कांग्रेस के प्रति लोगों का समर्पण और विश्वास बढ़ा है, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की जड़े गांव गांव तक फैली हुई है और मजबूत है, आवश्यकता है उन्हें निकाल कर देखने की, आने वाले दिनों में एक आंधी के रूप में एक तूफान के रूप में अन्याय के विरोध में कांग्रेस खड़ी दिखेगी।प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, राम लला का दर्शन करने पर बोले अजय राय, कहा हमारे किसी नेता ने ऐसा नहीं कहा कि हम राम लला का दर्शन नहीं करेंगे, हम सब लोग भगवान के भक्त हैं मैं महादेव की नगरी से आता हूं हम लोग शिव भक्त हैं राम भक्त भी हैं, आज अयोध्या रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, आज राम लला का दर्शन करने का सौभाग्य मिला, शरद पूर्णिमा के मौके पर भगवान राम लला का दर्शन किया है, राम लला और हनुमान जी का दर्शन करने करने के बाद ही आगे बढ़ा हूं, भाजपा पर निशाना साधते हुए अजय राय ने कहा आज संविधान को कुचलना का काम हो रहा है, चारों तरफ बच्चियों के साथ रेप हो रहा है, अयोध्या में एक युवती के साथ गैंग रेप हुआ उसमें एक भाजपा नेता का लड़का आरोपी है, क्या उसका घर गिराया गया, भाजपा ने उसको बचाने का काम किया है, हमें उसके गांव में जाने से रोकने का भी प्रयास किया गया,कांग्रेस अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़ी होगी,चुनाव की घोषणा हो चुकी है बहुत जल्द ही सबके सामने परिणाम आ जाएगा।