indiatimes7.com

Homeबदायूंहत्याभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

हत्याभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

बदायूं ( संवाददाता ब्रजेश कुमार) इस्तकार हुसैन पुत्र रियाज अहमद निवासी कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूं ने थाना बिल्सी पर लिखित सूचना देकर अवगत कराया कि दिनांक 18.10.2024 को अपराहन करीब 3:00 बजे उनकी 07 वर्षीय पुत्री अपने घर से बाहर गई थी l किंतु शाम तक वापस नहीं लौटी, परिजनों ने इसकी खोजबीन शुरू की तो रात्रि में करीब 09.00 बजे बच्ची कस्बा बिल्सी के सिटी हार्ट स्कूल के पास स्थित एक खंडहरनुमा मकान में मृत अवस्था में पाई गई, जिसके सिर पर चोट के निशान थे। बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की गई। इस सूचना पर थाना बिल्सी पर मु0.अ0.सं0. 394/2024 धारा 65(2)/103(1) BNS व 5M/6 पॉक्सो अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। सूचना पर डॉ बृजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद श्री के.के.सरोज अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी बिल्सी व थाना प्रभारी बिल्सी को घटना के अनावरण के निर्देश दिए गए। घटना के अनावरण हेतु स्थानीय थाना पुलिस के अलावा एसओजी की टीम को भी लगाया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त की पहचान जानेआलम पुत्र रियाजुद्दीन उर्फ रियाज अहमद निवासी मोहल्ला नंबर 3 कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूं उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में की गई। अभियुक्त का पता चलने पर इसकी सरगर्मी से तलाश की गई। अभियुक्त अपने घर से फरार हो गया। पुलिस टीमों द्वारा सभी संभावित स्थानों पर दबिशे देकर इसकी तलाश की गई। देर रात्रि में करीब पौने चार बजे के आसपास अभियुक्त जानेआलम को पुलिस टीम द्वारा कस्बा बिल्सी से बीनपुर गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर घेरकर पकड़ंने का प्रयास किया गया किंतु अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किए गए, अभियुक्त द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस पार्टी में शामिल आरक्षी मनोज कुमार गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त जाने आलम भी दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर 01 जिंदा कारतूस व 04 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। मौके पर की गई पूछताछ में अभियुक्त द्वारा घटना का जुर्म स्वीकार करते हुए बच्ची को शराब के नशे में दुष्कर्म की नीयत से बहला फुसलाकर खंडहर में ले जाना और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करना, बच्ची द्वारा शोर मचाने पर उसके सिर पर ईंटों से प्रहार कर उसकी हत्या कर देना स्वीकार किया गया है। घायल पुलिसकर्मी व घायल बदमाश को इलाज हेतु निकटतम सीएचसी बिल्सी में भेजा गया है। प्रकरण में अनुवर्ती विधिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular