बीकापुर (ब्यूरो चीफ फूलचंद्र) तहसील सभागार में शनिवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 93 शिकायतें प्रार्थना पत्रों में आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिया। पैमाइश, सार्वजनिक भूमियों पर अतिक्रमण जैसे प्रकरणों में एडीएम प्रशासन ने राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करने के लिए कहा गया। इस मौके पर, दिव्यांग जनकल्याण अधिकारी चंद्रेश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार दीपंकर , राम खेलावन, डीएसओ बृजेश मिश्रा, डीसी मनरेगा सविता सिंह, बीडीओ हरिश्चंद्र सिंह , सीडीपीओ राजेश कुमार गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार यादव, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी का संपूर्ण समाधान दिवस होने के चलते संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के न पहुंचने से फरियादियों में मायूसी दिखाई दी।