अयोध्या ( मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत) प्राप्त जानकारी के अनुसार राम नगरी में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही आई सामने,रामनगरी में मुख्य मार्ग पर क्षीरसागर जलवान पूरा की कटीले तार की बाउंड्री उतरा करंट,करंट की चपेट में आने से 5 बंदरो की दर्दनाक मौत,स्थानीय लोगों में आक्रोश,क्षीरसागर कॉलोनी जलवानपुरा में हो सकता था बड़ा हादसा, कॉलोनी वासियों ने विद्युत विभाग को किया सूचित, विद्युत विभाग के जगह-जगह खुले हैं तार ,हो सकती है बड़ी दुर्घटना, विद्युत विभाग के लापरवाही से अयोध्या में बंदरों की हो रही है दर्दनाक मौत, श्री राम अस्पताल से रेलवे स्टेशन मार्ग पर श्रद्धालुओं की भी रहती है बड़ी आमद, अयोध्या कोतवाली के रायगंज चौकी क्षेत्र के जलवानपुरा क्षीरसागर का मामला।