मैनपुरी-जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के साथ विधानसभा क्षेत्र करहल के ग्राम सिंहपुर, जगतपुर, नगरिया अंगौथा के बूथों का निरीक्षण कर मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता परखी साथ ही गांव के मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि आगामी विधान सभा उप निर्वाचन में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोगकरें। उन्होने मतदाताओं से कहा कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं की हैं यदि किसी के द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने, मताधिकार का प्रयोग करने से रोकने, जबरन किसी के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव डालने या मतदान प्रक्रिया में व्यवधान डालने की कोशिश की तो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही होगी। उन्होने कहा कि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करें, लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान प्रक्रिया में सभी मतदाताओं की भागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर के निरीक्षण के दौरान पाया कि बूथ पर 1095 मतदाता है, बूथ पर 04 गांव के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं, विद्यालय में 37 बच्च्चे पंजीकृत हैं. जिन्हें शिक्षा प्रदान करने के लिए 02 शिक्षामित्र, 01-01 सहायक अध्यापक, प्रधानाध्यापक तैनात है, निरीक्षण के दौरान कक्षा-1 में पंजीकृत 04 छात्रों के सापेक्ष 03, कक्षा-2 में पंजीकृत 05 छात्रों के सापेक्ष 03, कक्षा-3 में पजीकृत 14 छात्रों के सापेक्ष 12 छात्र, कक्षा-4 में पंजीकृत 07 छात्रों के सापेक्ष 05, कक्षा-5 में पंजीकृत 08 छात्रों के सापेक्ष 04 छात्र उपस्थित पाए गए।श्री सिंह ने प्राथमिक विद्यालय जगतपुर के बूथ पर 350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं, विद्यालय में 20 छात्र पंजीकृत है, विद्यालय में निरीक्षण के दौरान 11 छात्र उपस्थित मिले, कक्षा-1 में 02 के सापेक्ष 02, कक्षा-2 में 03 के सापेक्ष 03, कक्षा-3 में 04 के सापेक्ष 03, कक्षा-4 में 02 के सापेक्ष 01, कक्षा-5 में 09 के सापेक्ष 02 छात्र विद्यालय में उपस्थित मिले। उन्होने नगरिया अंगौथा के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर पाया कि विद्यालय में बने बूथ पर 03 गांव के 1100 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं, विद्यालय में 42 छात्र पंजीकृत है, कक्षा-1 में 10 पजीकृत छात्रों के सापेक्ष 04, कक्षा-2 में 07 के सापेक्ष 05, कक्षा-3 में 07 के सापेक्ष 04, कक्षा-4 में 10 के सापेक्ष 05, कक्षा 5 में 08 के सापेक्ष 02 छात्र उपस्थित मिले। निरीक्षण किए गए तीनों विद्यालयों में मीनू के सापेक्ष आज मध्यान्ह भोजन में छात्रों को सब्जी-रोटी के साथ फल में केला उपलब्ध कराया गया, सभी विद्यालयों में मतदान हेतु समस्त मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध पाई गई।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से कहा कि विद्यालय में पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष उपस्थिति काफी कम है, शिक्षक पंजीकृत छात्रों के अभिभावकों से निरंतर संवाद कर बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने भेजन के लिए प्रेरित करें, बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाए, विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण में सुधार दिखे, सभी बच्चे विद्यालय ड्रेस में आयें। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार समय से मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जाए, खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, मसाले, चावल, तेल, आटा उच्च क्वालिटी का प्रयोग किया जाए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अजय पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर सिंह के अलावा अनिल सक्सैना आदि उपस्थित रहे।
मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का करें प्रयोग- जिला निर्वाचन अधिकारी
Sourceरिपोर्ट अवनीश कुमार
RELATED ARTICLES