indiatimes7.com

Homeमैनपुरीसड़क हादसे में दो युवक घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

सड़क हादसे में दो युवक घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

बिछवां –थाना क्षेत्र के एक मार्ग पर एक गांव निवासी युवक दावत खाकर वापस घर लौट रहे थे तभी एक अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी जिसमें दो युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।थाना क्षेत्र के गांव चिर्रा निवासी आशीष कुमार पुत्र दलवीर सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीते गुरुवार की शाम छह बजे के लगभग वह अपने भाई दुष्यंत व भतीजे विकास के साथ रिश्तेदारी से दावत खाकर गांव लौट रहा था। टेम्पो से उतरकर कर हम तीनों सुल्तानगंज बिजली घर से सड़क किनारे चलने लगे तभी एक कार चालक ने लापरवाही व तेजी से चलाते हुए मेरे भाई दुष्यंत कुमार व भतीजे विशाल पुत्र वलराम सिंह के टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular