indiatimes7.com

Homeमैनपुरीअचानक निरीक्षण करने पहुची अपर आयुक्त, मची खलबली

अचानक निरीक्षण करने पहुची अपर आयुक्त, मची खलबली

मैनपुरी/भोगांव- अपर आयुक्त मंजूलता ने तहसील एंव थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ साथ अनियमिताये न मिलने पर सतोंष व्यक्त किया है।बुधवार को लगभग एक बजे अपर आयुक्त मंजूलता तहसील का अचानक निरीक्षण करने पहुच गयी जिस पर तहसील प्रशासन मे अचानक हडकम्प मच गया। लगभग तीन घण्टे तक चले निरीक्षण मे बारीकी से अभिलेखो का निरीक्षण किया तथा मामूली कमियो को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिये तथा उन्होने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाआंे को अन्तिम पायदान पर खडे पात्र लोगो को लाभ दिलाया जाये। उन्होने राजस्व की बसूली करने के भी कडे निर्देश देते हुये कहा कि बसूली मे किसी भी तरह की ढिलाई नही होनी चाहिये। उन्होने आर के कार्यालय मे रखे राजस्व अभिलेखो का भी निरीक्षण करने के उपरान्त अभिलेखो को सही ढंग से रखने को कहा। तहसील का निरीक्षण करने के उपरान्त थाना कोतवाली पहुचंकर एसआई अभिमन्यू मलिक द्वारा गारद सलामी अपर आयुुक्त मंजुलता को दी गई तथा अभिलेखो का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण मे अभिलेखो के सही रखरखाव के साथ साथ बाछित अपराधियो को शीघ्र गिरफ्तार करने एंव बाछित तफ्तीशो को शीघ्र पूरा करने के साथ साथ पीडितो को न्याय दिलाने के कडंे निर्देश दिये। उन्होने शस्त्रागार का बारीकी से निरीक्षण कर शस्त्रो का रखरखाव पर सतोष व्यक्त किया। उन्होने थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय को कडे निर्देश देते हुये कहा कि पीडितो की समस्याओ को सुनकर उनका निस्तारण करे, शासन की भी मंशा यही है कि पीडितो को त्वरित न्याय मिल सके। उन्होने महिला हैल्प डैस्क की प्रभारी को भी निर्देशित करते हुये कहा कि महिलाओ की शिकायतो पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा उनकी शिकायतो का भी निस्तारण कराया जाये। उन्होने थाना परिसर मे बन रहे भवन निर्माण को भी देखकर जानकारी जुटाई तथा मानक के अनुरूप निर्माण कार्य के निर्देश दिये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा, उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय, कस्वा इंचार्ज विकास भारती आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular