बीकापुर रिपोर्ट फूलचंद्र – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को भारती इंटर कॉलेज बीकापुर खेल मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। जिसमें दर्जनों दंपति परिणय सूत्र में बंध कर नए वैवाहिक जीवन की शुरुआत करेंगे। यहां आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए ब्लॉक बीकापुर, मसौधा, नगर पंचायत बीकापुर और नगर पंचायत भदरसा के युगल जोड़े विवाह सूत्र में बंधेंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पारदर्शिता के लिए पिछले कई दिनों से ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन आवेदनों की स्थलीय जांच पड़ताल एवं सत्यापन किया गया। एडिओ समाज कल्याण उषा रानी शर्मा ने सभी ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर ऑनलाइन आवेदनों की जांच को अंतिम रूप दिया। एडिओ समाज कल्याण उषा रानी शर्मा ने बताया कि आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया में अपात्रों की छटनी की गई। तथा स्थलीय सत्यापन करके अपात्र आवेदन पत्रों को निरस्त किया गया है। कार्यक्रम में विधायक डॉ अमित सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, ब्लॉक ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडेय राना सहित जन प्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।