जबरन कब्जा करने वालों को भू-माफिया में किया जाये चिन्हित – अंजनी कुमार
मैनपुरी – थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना भोगांव में जन शिकायतें सुनने के दौरान जब जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह के सम्मुख कबीरगंज भोगांव नि. सुनील कुमार ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि मोहल्ले में स्थित गाटा संख्या-33 पर राजस्व अभिलेखों में उसका व उसके भाइयों का नाम दर्ज है और वह उक्त गाटा संख्या पर काबिज भी हैं लेकिन मोहल्ले के ही कुछ दबंग लोग जमीन पर जबरदस्ती गुंडागर्दी के बल पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिस पर उन्होंने तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक भोगांव को उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र पृष्ठाकिंत करते हुए कहा कि मौके पर जाकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करें यदि शिकायत सच हो और किसी के द्वारा शिकायतकर्ता की भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा हो, तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से अवगत करायें।श्री सिंह ने मौके पर उपस्थित लेखपालों से कहा कि सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र के विवादित प्रकरणों की जानकारी रखें यदि कहीं भी सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जा हो तो उसे तत्काल पुलिस की सहायता से हटवाना सुनिश्चित करें, यदि किसी दबंग व्यक्ति के द्वारा किसी कमजोर व्यक्ति की भूमि पर अनाधिकृत कब्जा किया गया हो या कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा हो तो उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दें, सुनिश्चित किया जाए की कोई दबंग किसी कमजोर व्यक्ति को परेशान न करें। उन्होने कहा कि एक बार कब्जा हटवाने के बाद किसी के द्वारा पुनः कब्जा किया जाए तो दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए, भूमि विवादों के प्रकरण में थाने की जीडी में राजस्व, पुलिस की टीम विवरण अंकित कर मौके पर जाएं और गांव के संभ्रांत लोगों के बीच समस्या का समाधान करें दोनों पक्षों के साथ-साथ मौके पर उपस्थित लोगों के हस्ताक्षर कराएं और कृत कार्यवाही का विवरण वापस आने पर थाने की जीडी में दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि विवादों की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही नहीं कीजा रही है, जिस कारण लगातार इस संबंध में शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस के मौके पर प्राप्त शिकायतों को मौके से राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर गुणवत्ता के आधार पर उसी दिन निस्तारित किया जाए।जिलाधिकारी ने थाना परिसर में उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम द्वारा पुलिस कर्मियों हेतु बनाए जा रहे आवासों का औचक निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की इंटों का प्रयोग करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार को हिदायत दी कि ईंटों की गुणवत्ता सुधारें, दोयम दर्जे की ईंट तत्काल कार्यस्थल से हटायी जायें, कार्य की गुणवत्ता, मानकों का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि जहां-जहां दोयम दर्जे की इंटे लगी हैं वहां अभी से सीलन, नोना लग रही है और यह हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि तत्काल दोयम दर्जे की ईंटों को हटवाकर बेहतर क्वालिटी की ईटों का प्रयोग किया जाए, बालू-सरिया सीमेंट का प्रयोग मानक के अनुसार हो, जांच में यदि कार्य अधोमानक पाया गया तो संबंधित कार्यदायी संस्था, ठेकेदार का उत्तरदायित्व निर्धारित कर प्रभावी कार्यवाही होगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा, प्रभारी निरीक्षक भोगांव प्रदीप कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।